Raju Srivastava Toral Income Reveal, Raju Srivastava Net Worth. The king of comedy Raju Srivastava lost the battle of life on Wednesday morning. After fighting to the death for 41 days, he breathed his last at Delhi's AIIMS. 59-year-old Raju Srivastava was admitted to AIIMS in Delhi on August 10 after he fainted while working out in the gym. Let us know how much Raju Srivastava's total earning is.
कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव बुधवार सुबह जिंदगी की जंग हार गए. 41 दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान बेहोश होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. आइए जानते है कि राजू श्रीवास्तव की कुल कितनी कमाई है ।
#rajusrivastava #rajusrivastavatotalincome #raju srivastavfirstincome